अमरोहा। मौसम के बदले मिजाज से देर शाम आंधी के साथ बारिश पड़ने लगी। इससे गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। गेहूं की खड़ी फसल जमीन पर गिर गई। इससे किसानों को बड़े नुकसान का अंदेशा है। देर शाम अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। जिले में कहीं-कहीं बूंदा बांदी हुई तो कहीं तेज बारिश भी हुई। इसके साथ ही आंधी भी चली। आंधी और बारिश को देख किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गईं। गौरतलब है कि इस समय गेहूं की फसल पकने को तैयार खड़ी है। गेहूं कटाई का कार्य धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इस साल किसान खुश थे कि बिना किसी नुकसान के अच्छी फसल आ रही है लेकिन असमय आई बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सुबह जब किसानों ने अपने खेतों पर जाकर देखा तो आंधी के कारण अधिकांश गेहूं की फसल जमीन पर गिर गई। जिसमें भारी नुकसान होने की आशंका है। आंधी आने पर जगह-जगह बिजली के तार टूट गए। जिसके चलते पूरी रात कस्बे की बिजली गायब रही गजरौला के किसान नेता चौधरी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बारिश से फसल में बड़े नुकसान की आशंका है। पकी हुई फसल कटने के कगार पर है और कुछ स्थानों पर तो फसल कट भी रही है। अगर अधिक बारिश होती है तो फसल के गलने का खतरा रहेगा। हल्की बारिश व तेज आंधी से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल कई स्थानों पर बिछ गई। इसके अलावा जिन किसानों ने गेहूं काटकर खेत में ढेर लगा दिया था। उनके ढेर भी बिखर गए। गेहूं के पूले आंधी से दूसरे खेतों में पहुंच गए। जो एकत्र करने बहुत मुश्किल हो गए। बारिश से किन गांवों में नुकसान हुआ है, इसका आंकलन प्रशासन ने शुरू करा दिया है। फिलहल बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
आंधी-बारिश से बिछा गेहूं, खंभे भी गिरे