'चेंज वी नीड के जरिए प्राथमिक शिक्षिकाओं की अनोखी पहल

चंदौली। जिले के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं के ग्रुप 'चेंज वी नीड' ने प्राथमिक विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चों को और अधिक प्रेरित करने की पहल की है। इसके तहत जिले के चार विद्यालयों के बच्चों को ग्रुप की शिक्षिकाओं ने सारनाथ का भ्रमण कराया तथा उन्हें धार्मिक, पुरातात्विक एवं आध्यात्मिक अनुभूतियों से जोड़ा। इससे बच्चों ने प्रेरणा प्राप्त किया ।गुरुवार की सुबह स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र सजापानकावधा र मा बियासड़ के बच्चों को 'चेंज वी नीड कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण कर रवाना किया गया। बच्चों करवाना कमानाच्या का खड शिक्षाधिकारा चाकया चंदशेखर आजाद ने हरी झंडी दिखाकर और संकुल प्रभारी जितेन्द्र तिवारी तथा दिनेश मौर्य ने शुभकामना ग्रीटिंग कार्ड के साथ बच्चों को शैक्षणिक भ्रमरण के लिए विदा किया। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी ने 'चेंज वी नीड नाम के शिक्षिकाओं के इस ग्रुप की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह का अनोखी पहल से अभिभावकों का रुझान और विश्वास परिषदीय विद्यालयों की तरफ बढ़ेगा। चेंज वी नीड ग्रुप की शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विद्यालय के गायन, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं तथा सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं सर्वाधिक उपस्थिति के विद्यार्थियों के उत्साहवर्दधन और उन्हें प्रेरित करने के लिए सारनाथ का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया है। इस सयक्त शैक्षणिक भ्रमण में प्राथमिक विद्यालय गौरी द्वितीय (नियामताबाद) प्राथमिक विद्यालय जलीलपुर (चहनियां) के बच्चे भी अपनी शिक्षिकाओं के साथ सारनाथ भ्रमण पर गए। भ्रमण के दौरान शिक्षका रीता पांडेय, अनुराधा शर्मा, फरहा नाज, माया सिंह, मनोरमा, अनिता दूबे शामिल रहे।