नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के अलीराजपुर से एक ऐसी खबर सामने आई है जो आज के आधुनिक समाज के दावा पर किसी कलंक से ते कम नहीं है। यहां के सोन्डवा इलाके में एक लडकी के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की गई, बल्कि उसकी चोटी काट दिए गएइल्जाम बस इतना था कि वह किसी लड़के के साथ फोन पर बात कर रही थी। फोन पर किसी लड़के के साथ बात करने के शक के आधार पर नाबालिग लडकी के परिवार के चार सदस्यों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की और उसके बाद चोटी काट दी। सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर बब्बर ने कहा- एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीनों अभियक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया हैगौरतलब है कि कई इस तरह के वाकये सामने आते रहते हैं जब झठी शान की खातिर अपने लोग ही दश्मन बन बैठते हैं ९ और कई बार तो प्रेमी जोडयिों की जान तक ले ली जाती है।
लडके से बात करने के शक में लड़की की जमकर पिटाई, काट दिए बाल